जाह्नवी मल्होत्रा बनीं मिस यूनिवर्स एमपी 2025, तप्ती ठाकुर फर्स्ट रनर-अप, श्रेया बेड़िया सेकंड रनर-अप

भोपाल: मिस यूनिवर्स एमपी 2025 का भव्य फिनाले सोमवार रात भोपाल के एक निजी होटल में आयोजित हुआ, जहां जाह्नवी मल्होत्रा ने विजेता का ताज अपने नाम किया। तप्ती ठाकुर फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि श्रेया बेड़िया को सेकंड रनर-अप चुना गया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में फैशन और ग्लैमर का बेहतरीन संगम देखने को मिला।

ताज जीतने के बाद जाह्नवी ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं। यह वर्षों की मेहनत का नतीजा है। अब मुझे अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। शुरुआत में थोड़ी घबराहट थी, लेकिन मैं जानती थी कि जीतना है। मैं जीतने आई थी और अब ताज लेकर जा रही हूं।”

फिनाले की शुरुआत सोमवार शाम कॉकटेल राउंड से हुई, जिसमें सभी 13 फाइनलिस्ट्स ने ब्लैक वन-पीस ड्रेस में रैंप वॉक किया। प्रतिभागियों ने अपनी चाल, आत्मविश्वास और एटीट्यूड से दर्शकों और जजों को प्रभावित किया। यह राउंड सिर्फ सुंदरता का नहीं, बल्कि प्रतिभा का भी परिचायक रहा।

इसके बाद रिसॉर्ट वियर राउंड हुआ, जिसमें मॉडल्स ने लाइट गाउन्स और सिंगल-पीस ड्रेसेस पहनकर रैंप पर उतरीं। इस राउंड में प्रतिभागियों की स्टाइल, मुस्कान और स्टेज प्रेजेंस ने सभी का ध्यान खींचा।

फिनाले के दौरान कई स्पेशल टाइटल्स भी प्रतिभागियों को दिए गए। रैंप वॉक के साथ-साथ डांस परफॉर्मेंसेज़ ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

मौके पर मौजूद मिस यूनिवर्स रिया सिंघा ने जज के रूप में कहा, “मुझे भोपाल बहुत पसंद आया। ये झीलों और हरियाली का शहर है। मैंने जब यहां की प्रतिभागियों से बातचीत की, तो उनमें अपार टैलेंट नजर आया। सबसे ज़रूरी बात है खुद को जानना, क्योंकि आप सिर्फ खुद को नहीं, बल्कि पूरे देश को रिप्रजेंट करते हैं।”

Switch Language »