हैदराबाद के पाशमाईलारम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज प्रा. लि. की एक रिएक्टर यूनिट में सोमवार सुबह (30 जून 2025) हुए विस्फोट के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे में अब तक पांच श्रमिकों के शव मलबे से निकाले गए हैं, जबकि 13 अन्य को घायल अवस्था में बाहर निकालकर पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सुबह 9:37 बजे कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 11 दमकल वाहनों को मौके पर रवाना किया गया। विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसे बुझाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अधिकारी अब भी मलबे में फंसे अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि रिएक्टर में दबाव अधिक बनने के कारण यह धमाका हुआ। विस्फोट के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
सिगाची इंडस्ट्रीज की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी फार्मा एक्ससिपिएंट्स, न्यूट्रा और फूड इंग्रीडिएंट्स के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाती है। घटना के बाद कंपनी के शेयर बीएसई पर 9.89% गिरकर दोपहर तक ₹49.72 पर पहुंच गए।
फिलहाल, हादसे के कारणों की विस्तृत जांच जारी है। अधिकारियों द्वारा यह भी जांच की जा रही है कि क्या संयंत्र में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था।