भोपाल में एक 32 वर्षीय युवक को अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या करने और शव को किराए के मकान में छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सचिन राजपूत और 29 वर्षीय रितिका सेन पिछले तीन वर्षों से एक साथ रह रहे थे। 27 जून की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक हो गई। इसी दौरान सचिन ने कथित रूप से रितिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को एक चादर में लपेटा, रस्सी से बांधा और घर के भीतर ही छोड़ दिया।
हत्या के बाद, सचिन अपने एक दोस्त से मिलने गया और दोनों ने साथ में शराब पी। नशे की हालत में सचिन ने हत्या की बात कबूल की, लेकिन दोस्त ने इसे शराब के नशे में कही गई बात समझकर नजरअंदाज कर दिया। अगले दिन जब सचिन ने होश में आकर फिर से वही बात दोहराई, तब दोस्त को मामला गंभीर लगा और उसने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार शाम आरोपी सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया और उसके किराए के मकान से रितिका सेन का सड़ा-गला शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि मौके से अहम सबूत जब्त कर लिए गए हैं और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।