तेलंगाना रासायनिक फैक्ट्री विस्फोट पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जताया शोक, 37 की मौत

तेलंगाना के पाशमाईलारम स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज की फार्मा फैक्ट्री में सोमवार को हुए भीषण रासायनिक विस्फोट पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार (1 जुलाई, 2025) को गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है।

मुख्यमंत्री विजयन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“तेलंगाना में रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से अत्यंत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों और सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। केरल इस कठिन समय में आपके साथ खड़ा है।”

Deeply saddened by the tragic chemical factory blast in Telangana. Our thoughts are with the bereaved families and all those affected. Kerala stands in solidarity.
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) July 1, 2025

तेलंगाना से प्राप्त ताज़ा जानकारी के अनुसार, सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा संयंत्र में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार यह हादसा एक रासायनिक अभिक्रिया के कारण हुआ बताया जा रहा है।

हादसे के बाद से क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य जारी हैं, जबकि फैक्ट्री संचालन को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियां मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं।

Switch Language »