भोपाल। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जिसने अमेज़न में टेली कॉलर की नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों बेरोजगार युवाओं से ठगी की थी। आरोपी की पहचान नबील सिद्दीकी के रूप में हुई है, जो भोपाल के टलैया इलाके का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार अब तक वह 80 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है।
पुलिस जांच में सामने आया कि नबील पहले पुणे स्थित अमेज़न कार्यालय में टेली कॉलर के रूप में काम कर चुका था। उसी अनुभव का फायदा उठाकर उसने अमेज़न के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाई और नौकरी की फर्जी जॉइनिंग लेटर भेजने लगा।
पूछताछ में नबील ने बताया कि वह बैच हायरिंग के नाम पर लोगों को फंसाता था। शुरुआत में कहता कि कंपनी को 30 कर्मचारियों की जरूरत है, फिर संख्या बढ़ाकर 50 और फिर 100 कर देता था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों से पैसे ऐंठ सके।
जांच के अनुसार, उसने पहले 30 युवाओं का बैच तैयार किया और दावा किया कि उन्हें अमेज़न के पुणे कार्यालय में नौकरी मिलेगी। लेकिन बार-बार नियुक्ति को टालता रहा, यह कहकर कि पूरी संख्या पूरी होने पर ही हायरिंग होगी। कई युवा उसकी चाल में फंस गए।
हालांकि जब समय बीतने पर भी नौकरी नहीं मिली तो कुछ उम्मीदवारों को शक हुआ। उन्होंने सीधे अमेज़न से जानकारी ली तो पता चला कि नौकरी का ऑफर पूरी तरह फर्जी था। इसके बाद उन्होंने तुरंत मामला क्राइम ब्रांच को रिपोर्ट किया।
पुलिस एक साल से नबील की तलाश कर रही थी, क्योंकि वह फरार था। गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या नबील अकेले यह ठगी कर रहा था या उसके साथ कोई संगठित गिरोह भी जुड़ा है। साथ ही, फरारी के दौरान वह कहां-कहां रहा और किन लोगों के संपर्क में था, इसकी भी जांच की जा रही है।
जांच जारी है।