PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान: “जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे भी रहेंगे”

लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे भी रहेंगे।” उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक ऐसी कोई तकनीक विकसित नहीं हुई है जो सड़कों को पूरी तरह गड्ढा-मुक्त बना सके।

मंत्री ने कहा, “अगर कोई दावा करता है कि ऐसी सड़क बनाई जा सकती है जिसमें कभी गड्ढे नहीं होंगे, तो हमारे पास ऐसी कोई जानकारी या तकनीक उपलब्ध नहीं है।” हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यदि कोई सड़क चार साल तक चलने योग्य बनाई गई हो लेकिन छह महीने में ही गड्ढे दिखने लगें, तो यह अस्वीकार्य है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

सीधी की महिला नीला साहू के वायरल वीडियो पर पूछे गए सवाल पर सिंह ने कहा कि PWD के पास इतना बड़ा बजट नहीं है कि वह केवल सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर निर्माण कार्य शुरू कर दे। उन्होंने निर्माण की टिकाऊ गुणवत्ता को जरूरी बताया और कहा कि भारी बारिश व ट्रैफिक लोड के कारण सड़कों पर जल्दी नुकसान हो सकता है।

मंत्री ने सड़कों की गुणवत्ता पर ईमानदारी से स्वीकार किया, “मैं यह दावा नहीं करूंगा कि हमारी सड़कों की गुणवत्ता बहुत अच्छी है—ऐसी होती तो इतने जल्दी गड्ढे नहीं बनते।” उन्होंने बताया कि विभाग औचक निरीक्षण और गुणवत्ता जांच करता है ताकि निर्माण मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

सिंह ने राज्य में बुनियादी ढांचे की प्रगति पर बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर जबलपुर में बन रहा है, जिसे आधुनिक तकनीक से तैयार किया जा रहा है और अन्य राज्यों के इंजीनियर भी इससे प्रभावित हुए हैं। हालांकि इसके उद्घाटन में देरी पर उन्होंने कांग्रेस की दखलंदाजी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि फ्लाईओवर का उद्घाटन सभी कार्य पूर्ण होने के बाद ही किया जाएगा।

Switch Language »