भोपाल। शहर में 2 जुलाई की रात चेन स्नैचिंग की दो वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से ₹2.8 लाख मूल्य के सोने के गहने बरामद किए गए हैं।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जुलाई की रात करीब 8 बजे ग्रीन एकर्स कॉलोनी के पास पैदल चल रही एक महिला की सोने की चेन बाइक सवार बदमाशों ने झपट ली। इसी रात विजय नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला रिमझिम सक्सेना के साथ भी इसी तरह की घटना हुई, जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की।
घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की। घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें तीन संदिग्ध एक ही बाइक पर नजर आए। फुटेज के आधार पर उनकी भागने की दिशा का नक्शा तैयार किया गया और दबिश देकर गिरोह के सरगना यूसुफ खान उर्फ चूचू (21), नदीम खान (19), एक किशोर और आसिया बी को गिरफ्तार किया गया। आसिया का कनेक्शन गिरवी रखे गए गहनों से जुड़ा हुआ पाया गया।
कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने वारदात के बाद दो सोने की चेन में से एक को यूसुफ ने अपनी पत्नी को दे दिया, जिसने अशोका गार्डन स्थित एक प्राइवेट गोल्ड लोन कंपनी में उसे गिरवी रख ₹1.15 लाख रुपये लिए। यह पैसा शॉपिंग, खिलौनों की खरीद, यात्रा और बाइक को मॉडिफाई करने (₹9,000 खर्च) में उड़ा दिया गया।
पुलिस ने गिरोह को पकड़कर पूछताछ में कई अहम सुराग जुटाए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।