तेज़ रफ़्तार कार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, आक्रोशित कांवड़ियों ने किया प्रदर्शन

श्रावण मास के पावन अवसर पर नर्मदापुरम से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के एक समूह को रविवार रात एक तेज़ रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी। यह हादसा पुराने जेल रोड पर हुआ, जिसमें तीन से चार कांवड़िए घायल हो गए।

घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और आरोपी कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाइश देकर शांत कराया। बातचीत के बाद कांवड़िए पुनः पिपलेश्वर महादेव मंदिर की ओर अपनी यात्रा पर रवाना हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों और कांवड़ियों के अनुसार, नीले रंग की एक कार का चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और इसी दौरान उसने पीछे से कांवड़ियों को टक्कर मार दी।

अरेरा हिल्स थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि रात करीब 11 बजे 70-80 कांवड़ियों का समूह जल लेकर लौट रहा था, तभी तेज़ रफ़्तार में एक कार उनके बीच से लापरवाही से निकल गई, जिससे नाराज़ होकर कांवड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है। कांवड़िए नंगे पांव लंबी दूरी तय कर पवित्र नदियों से जल एकत्र करते हैं और उसे भगवान शिव को अर्पित करते हैं। वे इस दौरान भगवा वस्त्र धारण करते हैं और बांस की कांवड़ पर जल के कलश संतुलित कर ले जाते हैं।

Switch Language »