बागसेवनिया पुलिस ने रविवार को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से ₹2 लाख कीमत की चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। पुलिस के अनुसार, आरोपी चोरी की बाइकें फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए दूरदराज के इलाकों में बेचते थे।
एडिशनल डीसीपी ज़ोन-2 महावीर सिंह मुजालदे ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम ने चोरी की घटनाओं के आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया। वे सुनसान जगहों और भीड़भाड़ वाले बाज़ारों से बाइक चोरी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुलशन चंदेलकर (20) निवासी बैतूल, मनोहर मेहरा (20) निवासी रायसेन, और भगवान सिंह मेहरा (20) निवासी धार के रूप में हुई है।
आरोपी मास्टर चाबी की मदद से बाइक के लॉक खोलकर उन्हें चुरा लेते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन चोरी की बाइकें बरामद की हैं। एक बाइक उस वक्त चुराई गई जब उसका मालिक हबीबगंज नाका के पास सड़क किनारे पेशाब करने रुका था, जबकि दूसरी बाइक AIIMS अस्पताल की पार्किंग से चोरी की गई थी।
फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।