भोपाल में एमडी ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, कुख्यात तस्करों की गिरफ्तारी से चौंकाने वाले खुलासे

भोपाल की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को एक गहरे और संगठित एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में दो कुख्यात ड्रग तस्करों – शाहवर अहमद और उसके भतीजे यासीन अहमद – को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि इन दोनों ने वर्षों में एक संगठित ड्रग नेटवर्क खड़ा किया था, जो जिम जाने वालों और हाई-प्रोफाइल पार्टी सर्कल में शामिल लोगों को निशाना बनाता था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले युवाओं को एमडी ड्रग का आदी बनाते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने लगते थे। महिलाओं का यौन शोषण किया जाता था, जबकि पुरुषों को हथियारों की धमकी देकर उनसे पैसे वसूले जाते थे।

क्राइम ब्रांच को आरोपियों के मोबाइल फोन से कई चौंकाने वाले वीडियो मिले हैं, जिनमें शोषण और ब्लैकमेल की घटनाएं दर्ज हैं। साथ ही, पिस्तौल और रिवॉल्वर की तस्वीरें भी बरामद हुई हैं।

फिलहाल, पुलिस इन मामलों में शामिल पीड़ितों की पहचान कर रही है। क्राइम ब्रांच ने अपील की है कि यदि किसी ने ड्रग्स से जुड़ा शोषण, ब्लैकमेल या उत्पीड़न झेला है, तो वह सामने आए और रिपोर्ट दर्ज कराए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि प्रत्येक शिकायत की जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Switch Language »