भोपाल के मशहूर त्वचा रोग विशेषज्ञ के साथ ‘बिग बॉस’ में एंट्री के नाम पर ₹10 लाख की ठगी, FIR दर्ज

भोपाल के एक प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता से लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस में ‘बैकडोर एंट्री’ दिलाने का झांसा देकर ₹10 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में चूनाभट्टी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, डॉ. गुप्ता, जो भोपाल में Poison Skin Clinic नामक एक प्रमुख स्किन क्लिनिक चलाते हैं, से 2022 में करन सिंह नाम के एक व्यक्ति ने संपर्क किया। करन ने खुद को एक इवेंट डायरेक्टर बताते हुए दावा किया कि उसके टीवी प्रोडक्शन जगत में गहरे संपर्क हैं और वह डॉ. गुप्ता को बिग बॉस में “अनौपचारिक चैनल” से एंट्री दिला सकता है।

डॉ. गुप्ता ने करन सिंह की बातों पर विश्वास कर ₹10 लाख की राशि उसे दे दी। लेकिन जब बिग बॉस के आधिकारिक प्रतिभागियों की सूची जारी हुई और उसमें डॉ. गुप्ता का नाम नहीं था, तब उन्हें संदेह हुआ। पूछताछ करने पर करन ने बताया कि उनकी एंट्री “बैकडोर प्रोसेस” से जल्द होगी।

समय बीतने के बावजूद जब ऐसा कुछ नहीं हुआ तो डॉ. गुप्ता ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया। इसके बाद करन ने कॉल उठाना बंद कर दिया और अंततः अपना फोन ही स्विच ऑफ कर लिया।

थक-हारकर डॉ. गुप्ता ने पुलिस की शरण ली और चूनाभट्टी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।

Switch Language »