जेके रोड औद्योगिक क्षेत्र में क्लोरीन गैस रिसाव, हड़कंप; दो दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

बुधवार दोपहर जेके रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस रिसाव से स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। गैस के संपर्क में आने से कई लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई, हालांकि किसी को गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा।

जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने घटना की संयुक्त जांच के आदेश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और भोपाल नगर निगम को मिलकर जांच कर दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

यह घटना करीब 3:30 बजे उस समय हुई जब क्लोरीन टैबलेट बनाने वाली फैक्ट्री में कच्चा माल रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्टोर से गैस का रिसाव शुरू हुआ। गैस तेजी से फैक्ट्री परिसर से बाहर फैल गई, जिससे स्थानीय लोग और कर्मचारी मास्क एवं अन्य सुरक्षा उपकरण पहनकर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए।

पिपलानी थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रिका यादव ने बताया कि बुधवार को फैक्ट्री बंद थी। पुलिस को घटना की सूचना पास की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों से मिली। इसके बाद आसपास की इमारतों और फैक्ट्रियों को खाली कराया गया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।

गोविंदपुरा एसडीएम रविश कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों के साथ दमकल विभाग को भी रिसाव नियंत्रित करने में लगाया गया। टीमों ने गैस को निष्क्रिय करने के लिए कॉस्टिक सोडा का इस्तेमाल किया। निरीक्षक यादव के अनुसार, रिसाव को पूरी तरह नियंत्रित करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा।

गैस के प्रभाव से प्रभावित लोगों की आंखों में आंसू और जलन, तथा सांस लेने में दिक्कत हुई, लेकिन किसी ने गंभीर परेशानी की शिकायत नहीं की। राहत एवं बचाव कार्य में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी मास्क पहनकर काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्टोर में रखा कच्चा माल गीला हो गया था, जिससे क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हुआ।

Switch Language »