गुंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटरा गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। किसान संतोष जाट अपनी लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जिससे उनके दो बेटे घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, रात लगभग 11 बजे संतोष जाट घर के बाहर बंदूक की सफाई कर रहे थे। जब उन्होंने फंसे हुए कारतूस को निकालने की कोशिश की, तभी अचानक उनकी उंगली ट्रिगर पर लग गई और गोली चल गई।
गोली का रुख घर के लकड़ी के दरवाजे की ओर था। दरवाजे को छेदते हुए छर्रे कमरे के अंदर पहुंचे, जहां संतोष की पत्नी और दोनों बच्चे आराम कर रहे थे। घटना में 16 वर्षीय बेटे के पैर में छर्रे लगे, जबकि 12 वर्षीय बेटे को कनपटी के पास चोट आई। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया। संतोष की पत्नी इस हादसे में सुरक्षित रहीं।
अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। संतोष की पत्नी रचना की शिकायत पर पुलिस ने संतोष जाट के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। गुंगा थाना प्रभारी हरीशंकर वर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।