शेयर मार्केट ठगी का खुलासा: केरल से चार गिरफ्तार, भोपाल निवासी से 9.35 लाख की ठगी

भोपाल क्राइम ब्रांच ने केरल के मलप्पुरम और कोझिकोड से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन पर फर्जी बैंक खातों की बिक्री कर ₹9.35 लाख की शेयर मार्केट निवेश ठगी में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी पीड़ितों को ऊंचे मुनाफे का लालच देकर नकली एप्लिकेशन के जरिए निवेश कराते थे और जैसे ही बड़ी रकम जमा होती, खातों को ब्लॉक कर देते थे।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला कोहेफिजा, भोपाल निवासी मोहम्मद जैनुल की शिकायत पर दर्ज हुआ। उन्हें PMHDFC नामक ऐप के जरिए सहज सोलर नामक फर्जी कंपनी से जोड़कर 9.35 लाख रुपये की चपत लगाई गई।

आरोपियों ने शुरुआत में भरोसा जीतने के लिए छोटी रकम वापस की, लेकिन जैसे ही बड़ी राशि जमा हुई, पीड़ितों के अकाउंट ब्लॉक कर पैसे विदेश भेज दिए गए। जांच में सामने आया कि दुबई के एटीएम से भी ठगी की रकम निकाली गई थी।

पुलिस ने जांच के दौरान व्हाट्सएप नंबर, नकली एप्लिकेशन और फर्जी बैंक खातों का पता लगाया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुहम्मद नबील, शमशाद पी, आशीक साजिर टी और मोहम्मद दानिश सीके बताए गए हैं। इनके पास से पासबुक, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

इससे पहले भी केरल और महाराष्ट्र से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक, गिरोह का मोडस ऑपरेंडी महंगे दामों पर बैंक खाते खरीदना, उन्हें विदेश में बैठे साइबर अपराधियों को बेचना और ठगी की रकम विदेशी मुद्रा में निकालना था। मामले की आगे जांच जारी है।

Switch Language »