क्राइम ब्रांच ने हथियार के साथ एक और आरोपी को दबोचा, यासीन अहमद से जुड़ा कनेक्शन

क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को एमडी ड्रग्स तस्करी के आरोपी यासीन अहमद से जुड़े एक और युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपी के पास से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पिछले एक महीने में क्राइम ब्रांच अब तक पांच पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस जब्त कर चुकी है।

एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी की पहचान लारीब खान (25), निवासी जहांगीराबाद के रूप में हुई है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरानी जेल रोड के पीछे एक युवक अपराध करने की नीयत से हथियार लिए खड़ा है। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और लारीब को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला।

पूछताछ में लारीब ने कबूला कि उसने यह हथियार करीब 4–5 महीने पहले यासीन अहमद से 24 हजार रुपये में खरीदा था। उसने यह भी खुलासा किया कि यासीन पूरे शहर में अवैध हथियारों की सप्लाई करता है। लारीब के यासीन अहमद और अंशुल उर्फ भूरी से ड्रग्स कारोबार में भी संबंध रहे हैं। वह यासीन से एमडी ड्रग्स खरीदा करता था।

पुलिस का मानना है कि यासीन अहमद से आगे की पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं। उस पर पहले से ही शहर के विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें ड्रग्स, हथियार, महिलाओं से जुड़े अपराध और अन्य अपराध शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी लारीब के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया।

Switch Language »