शहर के एक रिहायशी इलाके स्थित कवर कैंपस कॉलोनी में 36 वर्षीय महिला टीचर के घर में घुसकर एक प्रोफेसर ने कथित तौर पर मारपीट और बदसलूकी की। आरोप है कि सड़क पर मौजूद कुत्तों के भौंकने से नाराज़ होकर प्रोफेसर महिला के घर पहुंचा और हाथ पकड़कर उसे बाहर घसीट लाया। यह पूरी घटना महिला के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और महिला ने अपने मोबाइल फोन पर भी उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और घर में जबरन घुसने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, पीड़िता 36 वर्षीय महिला टीचर है, जो स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ अपने घर पर कोचिंग क्लासेस भी लेती है। उसने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे वह घर के अंदर पढ़ा रही थी और दरवाजा बंद था। उसी दौरान आरोपी, जो उसी कॉलोनी का निवासी और एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर है, अचानक उसके आंगन में घुस आया और दरवाजे पर जोर-जोर से दस्तक देने लगा।
जब महिला ने दरवाजा खोला तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर उसे बाहर खींच लिया और कुत्तों को खिलाने को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोपी का कहना था कि जब भी वह बाइक से घर के सामने से गुजरता है तो कुत्ते भौंकते हैं।
सबूत और पुलिस कार्रवाई
महिला ने बताया कि वह उन कुत्तों को खाना खिलाती है और उनका टीकाकरण भी करवाया है। अचानक हुए हमले में उसे चोटें भी आईं। पुलिस ने बताया कि घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरों और पीड़िता के फोन में रिकॉर्ड हो चुका है।
पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी गई है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों में पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की जाती।