भोपाल क्राइम ब्रांच ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक मेडिकल स्टोर संचालक रवि साहू भी शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 25 हजार रुपए कीमत की प्रतिबंधित साइकोट्रॉपिक गोलियां बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार, रवि साहू बारखेड़ी क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालित करता था। जांच में पता चला कि वह मेडिकल स्टोर किसी और के नाम से लिए गए लाइसेंस पर चला रहा था। छापे के दौरान उसके पास से 210 नशीली गोलियां बरामद हुईं।
इसी मामले में क्राइम ब्रांच ने गोविंदपुरा निवासी 24 वर्षीय विशाल बिटोरे और अंबेडकर नगर निवासी 22 वर्षीय अनस अब्दुल को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले से ही कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं और जेल में मिलने के बाद उन्होंने प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी शुरू की।
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर विशाल से 150 और अनस से भी 150 गोलियां जब्त कीं। आरोपी इन गोलियों को कम दाम पर खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध मुनाफा कमा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।