दिवाली और छठ पर्व पर रेल यात्रियों को बड़ी राहत: इटारसी, भोपाल और बीना होकर चलेंगी तीन जोड़ी विशेष ट्रेनें

त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने दिवाली और छठ पर्व के लिए तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें इटारसी, भोपाल और बीना होकर विभिन्न गंतव्यों तक जाएंगी।

1. मुंबई (CSMT)-गोरखपुर-मुंबई (CSMT) स्पेशल (6-6 फेरे)

  • 01079 स्पेशल: मुंबई (CSMT) से 26 सितंबर से 30 नवंबर तक रात 22:30 बजे प्रस्थान, अगले दिन 10:00 बजे गोरखपुर आगमन।
  • 01080 स्पेशल: गोरखपुर से 28 सितंबर से 02 दिसंबर तक सुबह 11:30 बजे प्रस्थान, अगले दिन 00:40 बजे मुंबई (CSMT) आगमन।
  • मुख्य ठहराव: दादर सेंट्रल, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई (झांसी), ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद।

2. पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल (6-5 फेरे)

  • 01415 स्पेशल: पुणे से 27 सितंबर से 30 नवंबर तक सुबह 06:50 बजे प्रस्थान, अगले दिन 16:00 बजे गोरखपुर आगमन।
  • 01416 स्पेशल: गोरखपुर से 28 सितंबर से 01 दिसंबर तक शाम 17:30 बजे प्रस्थान, अगले दिन 03:15 बजे पुणे आगमन।
  • मुख्य ठहराव: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती।

3. नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल (10 फेरे)

  • 01207 स्पेशल: नागपुर से 24 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को सुबह 10:40 बजे प्रस्थान, अगले दिन रात 21:30 बजे समस्तीपुर आगमन।
  • 01208 स्पेशल: समस्तीपुर से 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को रात 23:45 बजे प्रस्थान, शनिवार सुबह 07:00 बजे नागपुर आगमन।
  • मुख्य ठहराव: बेटुल, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर।

👉 इन विशेष ट्रेनों से त्योहारों पर यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी और लंबी दूरी की यात्रा आसान हो जाएगी।

Switch Language »