एक शहर-स्थित कॉलेज, जो पहले बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के एक गंभीर मामले को लेकर चर्चा में रह चुका है, अब फिर विवादों में है। इस बार कॉलेज की चार छात्राओं ने उसके निदेशक पर अनुचित और अश्लील व्यवहार का आरोप लगाया है।
छात्राओं का कहना है कि जब वे अपनी कम उपस्थिति के मुद्दे पर बात करने के लिए निदेशक से मिलने गईं, तो उन्होंने अभद्रता की। आरोप है कि निदेशक ने व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान उन्हें अनुचित तरीके से छुआ और दोहरे अर्थ वाले अश्लील संवाद किए।
इन छात्राओं ने, जो भोपाल और अन्य जिलों की निवासी हैं, कुछ दिन पहले पिपलानी थाना में अलग-अलग लिखित शिकायतें दर्ज कराई हैं। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी कक्षा में बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली ठीक से काम नहीं कर रही थी। जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आई, उन्हें बताया गया कि उनकी उपस्थिति अपर्याप्त है और वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगी।
जब उन्होंने यह मुद्दा कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष उठाया, तो उन्हें निदेशक से सीधे मिलने की सलाह दी गई। इसी दौरान हुई व्यक्तिगत मुलाकातों में कथित रूप से यह दुर्व्यवहार हुआ।
छात्राओं का कहना है कि कॉलेज स्तर पर समाधान नहीं मिलने के बाद ही वे पुलिस के पास गईं।
फिलहाल आनंद नगर पुलिस चौकी प्रभारी संतोष रघुवंशी मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि निदेशक और कॉलेज के अन्य स्टाफ के बयान जल्द ही दर्ज किए जाएंगे।
गौरतलब है कि यह वही कॉलेज है, जो पहले एक छात्रा के साथ हुए बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के मामले में चर्चा में आया था। उस समय राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी कॉलेज का दौरा कर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए थे।
यह मामला एक बार फिर शिक्षा संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा और प्रशासनिक पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।