पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से जुड़े यूट्यूबर जसबीर सिंह को मोहाली में गिरफ्तार किया गया

पंजाब के रूपनगर जिले के रहने वाले यूट्यूबर जसबीर सिंह को मंगलवार (3 जून, 2025) को मोहाली में गिरफ्तार किया गया है। उन पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े जासूसी नेटवर्क में शामिल होने का आरोप है। यह नेटवर्क स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) मोहाली द्वारा उजागर किया गया है।

जसबीर सिंह ‘जान महल’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं और महलां गांव के निवासी हैं।

🔴 पाकिस्तान से जुड़ाव और संदिग्ध संपर्क

पुलिस के अनुसार:

  • जसबीर सिंह, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के ऑपरेटिव शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से जुड़ा हुआ था, जो आतंक समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है।
  • वह हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी लगातार संपर्क में था। मल्होत्रा को पहले ही इसी मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
  • जसबीर ने पाकिस्तानी उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी नजदीकियां रखी थीं।

🕵️‍♂️ संदिग्ध गतिविधियां और सबूत

  • पुलिस जांच में सामने आया है कि जसबीर 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है
  • दानिश के बुलावे पर दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जहां वह पाकिस्तानी फौजी अधिकारियों और व्लॉगर्स से मिला।
  • उसके मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिनकी अब फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
  • ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद, जसबीर ने अपने पाकिस्तानी संपर्कों से जुड़े सबूतों को मिटाने की कोशिश भी की।

📂 एफआईआर और आगे की जांच

SSOC, मोहाली में जसबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस अब इस जासूसी नेटवर्क के अन्य सहयोगियों और संरचनों का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी गिरफ्तार किया गया था, जो ‘ट्रैवल विद जो’ नामक चैनल चलाती हैं। उन पर भी दानिश को संवेदनशील जानकारी देने और पाकिस्तान की कई यात्राएं करने के आरोप हैं।


👉 पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सिर्फ जासूसी ही नहीं बल्कि एक आतंकी समर्थित नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, जिसमें सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था।

जांच अभी जारी है और कई अन्य नाम सामने आ सकते हैं।

Switch Language »