मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि भोपाल सनातन संस्कृति के अनुरूप अपनी नई पहचान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि रतनपुर में बनने जा रहे हनुमत धाम, जो कि नीम करौली बाबा को समर्पित है, से भोपाल की कीर्ति और भी बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हनुमत धाम की भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने हनुमत धाम के विकास के लिए नीम करौली चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रशंसा की और कहा कि यह स्थान एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में जनकल्याण का माध्यम बनेगा।
उन्होंने डॉ. ब्रजेश श्रीवास्तव की भी सराहना की, जिन्होंने हनुमत धाम हेतु भूमि दान में दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना आने वाले समय में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।
इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रमेश्वर शर्मा और भगवान दास सबनानी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।