रीवा और भोपाल में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, रिश्वत लेते दो गिरफ्तार

रीवा जिले के बंकुनिया तहसील कार्यालय में पदस्थ ज़रीब लेकर चलने वाले कर्मचारी (चेनमैन) विनोद शुक्ला को लोकायुक्त पुलिस ने ₹3,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई।

महानिदेशक योगेश देशमुख के अनुसार, राजेश पांडे नामक व्यक्ति ने तहसील कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने साझा रास्ते को अवरुद्ध कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए आवेदन भी दिया था। इसी संबंध में चेनमैन विनोद शुक्ला ₹3,000 की रिश्वत की मांग कर रहा था ताकि वह फाइल को तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत कर सके।

राजेश पांडे ने इस रिश्वतखोरी की सूचना लोकायुक्त पुलिस को दी, जिसके बाद निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। मंगलवार को जैसे ही शुक्ला को पैसा सौंपा गया, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

भोपाल:
भोपाल में भी लोकायुक्त पुलिस ने एक निजी बैंक के रिकवरी एजेंट को ₹8,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

महानिदेशक अमर सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि रायसेन जिले के एक निवासी ने बैंक से ₹2 लाख का व्यक्तिगत ऋण लिया था, जिसे वह चुका नहीं सका। बैंक ने उसकी सैलरी अकाउंट को फ्रीज कर दिया और तहसीलदार कार्यालय, बारह दफ्तर, भोपाल में मामला दायर कर दिया।

आरोप है कि ऋण वसूली एजेंट साजिद अहमद ने खाता पुनः चालू कराने के लिए ₹8,000 की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने इस मामले की सूचना लोकायुक्त पुलिस को दी। निरीक्षक रजनी तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई और मंगलवार को जैसे ही साजिद को पैसा दिया गया, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

Switch Language »