वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार, ₹7.5 लाख की चोरी की गाड़ियाँ बरामद

कोहेफिज़ा और शाहजहानाबाद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को वाहन चोरी में लिप्त सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल ₹7.5 लाख की कीमत की चोरी की गई गाड़ियाँ और उनके पुर्जे बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई संजना वर्मा की शिकायत पर की गई, जिनकी दोपहिया वाहन 20 मई की रात नयापुरा क्षेत्र से चोरी हो गई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने अर्शान खान (19) और नावेद खान (24) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपने अन्य साथियों साहिल (23), इमरान (22), सलमान (28), सज्जाद (37) और हैदर (32) के नाम उजागर किए। सभी आरोपी भोपाल निवासी हैं और तकनीकी रूप से दक्ष हैं। कुछ आरोपी आरटीओ डेटा का दुरुपयोग कर फर्जी पंजीयन दस्तावेज भी तैयार करते थे।

गिरोह चोरी किए गए दोपहिया वाहनों को नावेद की मैकेनिक दुकान के ज़रिए पुर्जों में बेचता था, जबकि कुछ पूरी गाड़ियों को फर्जी दस्तावेजों के साथ बेचने की कोशिश करते थे। पुलिस ने कुल 8 चोरी की गई गाड़ियाँ (ज्यादातर सुजुकी एक्सेस स्कूटर), 3 बाइक के पुर्जे और वाहन काटने के औज़ार बरामद किए हैं।

Switch Language »