ईरान-इस्राइल तनाव: मिसाइल हमलों के बीच आईडीएफ ने जनता से घरों में रहने की अपील की, इस्राइल का पलटवार शुरू

ईरान से शुक्रवार तड़के इस्राइल पर मिसाइलों की एक नई बौछार की गई, जिससे यरुशलम और तेल अवीव सहित कई प्रमुख शहरों में एयर रेड सायरन बजने लगे। इस्राइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि ईरान की ओर से प्रक्षेपास्त्र दागे गए हैं और देश की वायु रक्षा प्रणालियाँ सक्रिय रूप से इन्हें रोकने में लगी हुई हैं।

यरुशलम और तेल अवीव के ऊपर कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं और स्थानीय मीडिया ने कम से कम चार जगहों पर मिसाइल गिरने की पुष्टि की है। बीयर शेवा स्थित सोरोका मेडिकल सेंटर को भी मिसाइल हमले से नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, तेल अवीव, रमात गन और होलोन में भी मिसाइल गिरने की खबरें हैं।

IDF ने जनता से अपील की है कि वे “अगले आदेश तक” घरों के अंदर ही रहें और सुरक्षित स्थानों की शरण लें, क्योंकि रक्षात्मक अभियान अभी जारी है।

इस हमले के जवाब में, इस्राइली सेना ने ईरान के अराक भारी जल (heavy-water) परमाणु रिएक्टर पर हमला किया है। यह रिएक्टर पश्चिमी शक्तियों के लिए लंबे समय से चिंता का विषय रहा है क्योंकि इससे प्लूटोनियम आधारित हथियार बनाए जा सकते हैं। Reuters ने ईरानी राज्य टीवी के हवाले से बताया कि इस्राइल द्वारा अराक-खोंदाब क्षेत्र में नागरिकों को खाली करने की चेतावनी देने के कुछ समय बाद ही यह हमला किया गया।

इसके अलावा, इस्राइल ने लेबनान के लितानी क्षेत्र में हिजबुल्ला के वरिष्ठ तोपखाना कमांडर यासीन अब्दुल मोनीम एज्ज़ेदीन को मार गिराने का दावा किया है। आईडीएफ के प्रवक्ता अविचाय आडरी ने बताया कि एज्ज़ेदीन इस्राइल पर कई हमलों की योजना में शामिल था और हिजबुल्ला की तोपखाना क्षमताओं को पुनः स्थापित करने में प्रमुख भूमिका निभा रहा था। हिजबुल्ला की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Switch Language »