शाहपुरा पुलिस ने रविवार को शहर के कुख्यात अपराधी सूरज उर्फ काला विश्वकर्मा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार किया। लगातार हिंसक घटनाओं और सार्वजनिक शांति भंग करने के मामलों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार सूरज, जो कोलार स्थित दृष्टि कॉलोनी का निवासी है, लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ हबीबगंज सहित विभिन्न थानों में कुल 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
NSA के तहत की गई यह ताजा कार्रवाई 28 अप्रैल 2025 को शाहपुरा थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई। एफआईआर में श्याम नगर (हबीबगंज) निवासी देवेंद्र वर्मा ने सूरज और उसके साथियों पर गाड़ियों में तोड़फोड़, स्थानीय लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौच करने का आरोप लगाया था। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत दर्ज किया गया।
हालांकि पहले भी सूरज के खिलाफ एहतियातन कदम उठाए गए थे, लेकिन उसने अपराध करना बंद नहीं किया। इसके बाद हबीबगंज पुलिस ने NSA के तहत मामला तैयार किया, जिसे उप पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच कर जिला दंडाधिकारी को भेजा।
रिपोर्ट के आधार पर भोपाल जिला दंडाधिकारी ने 26 जून को NSA लागू करने का आदेश जारी किया। इसके तहत 30 वर्षीय सूरज को हबीबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल में भेज दिया।