सुखी सेवनिया के एक सुनसान इलाके में कार से बरामद 46 वर्षीय इंजीनियर की मौत हत्या थी, इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका थी कि व्यक्ति की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन चार दिन बाद आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक कपिल शर्मा का गला तेजधार हथियार से रेतकर हत्या की गई थी। इसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
सुखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी के अनुसार, 6 जुलाई को पुलिस को जानकारी मिली थी कि जाहिर पीर गांव के पास बिजासन फार्म के नजदीक एक कार में अज्ञात शव पड़ा हुआ है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव पूरी तरह से सड़ चुका था और उस पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं दिखे थे। बाद में मृतक की पहचान संत आशाराम नगर निवासी कपिल शर्मा के रूप में हुई, जो पेशे से सिविल इंजीनियर थे और रियल एस्टेट के काम में भी जुड़े थे।
जांच में पता चला कि कपिल 3 जुलाई की रात से लापता थे। उनकी पत्नी ऋचा शर्मा, जो उस दिन मायके से लौटी थीं, घर में उन्हें न पाकर चिंतित हुईं और जब फोन से भी संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि कपिल को आखिरी बार उनके मित्र दीपक कुशवाहा के साथ रात 10 बजे तक देखा गया था। इसके अलावा, कपिल का कुछ लोगों के साथ पैसों को लेकर विवाद भी चल रहा था। बताया गया कि कपिल ने अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद ऋचा से दूसरी शादी की थी। पुलिस उनकी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के आरोपियों की तलाश जारी है।