सीएम मोहन यादव का टीटी नगर बाजार में सरप्राइज दौरा, फल खरीदे, रेड लाइट पर रुके

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार रात राजधानी भोपाल के टाट्या टोपे (टीटी) नगर बाजार में अचानक पहुंचकर सभी को चौंका दिया। बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे मुख्यमंत्री ने आम नागरिक की तरह सड़क किनारे से फल खरीदे, ई-पेमेंट के जरिए भुगतान किया और स्थानीय दुकानदारों, फेरीवालों और आम लोगों से आत्मीय बातचीत की।

सीएम ने जाना फेरीवालों की परेशानियों का हाल

करीब 15 मिनट तक बाजार में रुके मुख्यमंत्री ने बेहद साधारण तरीके से केवल दो गाड़ियों के काफिले के साथ दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फल विक्रेताओं से उनके सामने आने वाली चुनौतियों की जानकारी ली और उन्हें डिजिटल लेन-देन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

सीएम ने ट्रैफिक नियमों का भी दिया संदेश

मुख्यमंत्री का काफिला एक रेड लाइट पर भी रुका। उन्होंने अपने चालक को निर्देश दिया कि सिग्नल हरा होने के बाद ही वाहन आगे बढ़ाया जाए। यह संदेश दिया गया कि सड़क नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है, चाहे वे आम नागरिक हों या मुख्यमंत्री।

स्थानीय नागरिकों के बीच बढ़ा भरोसा

इस सहज और प्रभावशाली पहल ने स्थानीय नागरिकों के बीच मुख्यमंत्री की छवि को और मजबूत किया। लोगों ने सीएम के इस व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक उदाहरण है जो जनप्रतिनिधियों को जनता से सीधे जुड़ने की सीख देता है।

फलों की खरीदारी और लोगों से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री अपने निवास की ओर लौट गए।

Switch Language »