दिल्ली में लूट का मामला: BSF का कांस्टेबल गिरफ्तार, शिवपुरी से हुई गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस ने एक ज्वेलरी शॉप में हुई लूट के मामले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान गौरव यादव (22) के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का निवासी है। गौरव ने 2023 में BSF में भर्ती ली थी और मई 2025 में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी।

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि यादव की पोस्टिंग पंजाब के फाजिल्का में थी। “18 जून को, लूट की घटना से एक दिन पहले, उसने छुट्टी ली और दिल्ली आया। यहां ट्रेन बदलने के दौरान उसने वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई,” उन्होंने कहा।

यह घटना 19 जून को पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में हुई थी। एक व्यक्ति दुकान में घुसा और पिस्तौल जैसी वस्तु दिखाकर चार सोने की चूड़ियां लूट कर फरार हो गया।

पुलिस ने तकनीकी निगरानी करते हुए कई CCTV फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (CDR), इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड (IPDR) डंप डेटा का विश्लेषण किया। साथ ही, नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) पर भी कई जानकारियां जुटाई गईं।

डीसीपी ने बताया कि लगातार प्रयासों और विस्तृत जांच के बाद आरोपी की पहचान BSF कांस्टेबल के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने शिवपुरी स्थित उसके गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।

Switch Language »