गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने बुधवार को अल कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के एक कथित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के चार अलग-अलग शहरों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। ATS उपाधीक्षक हर्ष उपाध्याय को 10 जून को सूचना मिली थी कि पांच इंस्टाग्राम अकाउंट और उनके जुड़े हुए खाते देश विरोधी, भड़काऊ सामग्री फैला रहे हैं और युवाओं को आतंकी संगठनों की ओर आकर्षित कर रहे हैं।
जांच में सामने आया कि ये अकाउंट AQIS के प्रचार वीडियो साझा कर रहे थे और ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर धार्मिक हिंसा और आतंकी हमलों के लिए उकसा रहे थे। ‘f4rdeen_03’ हैंडल अहमदाबाद निवासी मोहम्मद फरीदीन चला रहा था, ‘sharyat_ya_shahadat’ दिल्ली निवासी मोहम्मद फाइक के नाम से संचालित था, जबकि ‘mujahideen.3’ और ‘_mujahideen1’ नोएडा निवासी जीशान अली के थे। ‘sefullah_muja_hid313’ गुजरात के अरावली जिले के सैफुल्ला कुरैशी के नाम पर था।
21-22 जुलाई को चार अलग-अलग टीमों ने केंद्रिय एजेंसियों और दिल्ली-UP पुलिस की सहायता से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। फरीदीन के पास से AQIS का जेहादी साहित्य और एक तलवार बरामद हुई, जिसके साथ वह एक वीडियो में “अब सब कुछ पूरा हो गया, अल्लाहू अकबर” कहते हुए दिखा। आरोपियों के मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट्स से भड़काऊ वीडियो, जिहादी प्रचार सामग्री और हथियारबंद विद्रोह को उकसाने वाले फतवे बरामद हुए।
ATS के अनुसार, मोहम्मद फाइक ने पाकिस्तानी अकाउंट ‘gujjar_sab.111’ और ‘M Salauddin Siddiqui 1360’ के साथ भी संपर्क में था। चारों आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 14 दिन की पुलिस रिमांड ली गई है। फिलहाल 25 अन्य इंस्टाग्राम अकाउंट्स की जानकारी मांगी गई है, और कुल 62 खातों पर नजर रखी जा रही है। जांच जारी है।