भोपाल ड्रग-रेप रैकेट: कॉलेज, जिम और क्लब में नशा देकर छात्राओं से दुष्कर्म, भाजपा नेताओं से जुड़े आरोपियों पर सियासी बवाल

भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ड्रग और मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह जिम, क्लिनिक और कॉलेज परिसरों में सक्रिय था। शुरू में यह मामला केवल ड्रग तस्करी का प्रतीत हो रहा था, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के फोन से कई ऐसे वीडियो मिले, जो इस अपराध के कहीं अधिक खौफनाक पहलू को उजागर करते हैं।

जांच में सामने आया कि आरोपित युवतियों को ड्रग्स देकर नशीली हालत में उनका यौन शोषण करते थे। आरोपी यासीन के मोबाइल फोन से पुलिस को 20 से अधिक ऐसे वीडियो मिले हैं, जिनमें युवतियों के साथ दुष्कर्म और युवकों के साथ हिंसक हमले दर्ज हैं। वीडियो में नजर आ रही कई महिलाएं कॉलेज छात्राएं बताई जा रही हैं।

यह मामला तब शुरू हुआ जब तीन दिन पहले दो ड्रग पेडलर — सैफुद्दीन और आशु उर्फ शाहरुख — को एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में इनसे यासीन (स्थानीय क्लब डीजे) और शावर (रियल एस्टेट कारोबारी) के नाम सामने आए।

आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे जिम में लड़कियों को “वेट लॉस ड्रग्स” के नाम पर नशीले पदार्थ देते थे। क्लब में आने वालों को यह कहकर ड्रग्स दी जाती थी कि इससे डिप्रेशन में राहत मिलेगी। इसके बाद उन्हें ड्रग्स की लत लगाकर यौन शोषण के जाल में फंसा लिया जाता था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, दो वाहन — एक महिंद्रा स्कॉर्पियो (यासीन के पास से) और एक महिंद्रा BE-6 (शावर के पास से) — तथा 1.05 ग्राम और 2.052 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किए हैं।

इस मामले में सियासी रंग भी चढ़ गया है। कांग्रेस ने दावा किया है कि दो आरोपी भाजपा से जुड़े हैं। इनमें से एक आरोपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के एक सदस्य का बेटा है, जबकि दूसरा भाजपा कार्यकर्ता का भाई बताया जा रहा है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आरोपियों की भाजपा नेताओं — विश्वास सारंग, प्रह्लाद पटेल, रमेश्वर शर्मा और बीडी शर्मा — के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं।

पुलिस अब वीडियो में दिख रही पीड़िताओं की पहचान करने की कोशिश कर रही है और आरोपियों की कस्टडी बढ़वाकर पूछताछ जारी रखी गई है।

Switch Language »