शांति नगर में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी, अपराध शाखा ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा

अपराध शाखा ने रविवार को अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में लिप्त एक आदतन अपराधी सतीश राउत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के किराए के कमरे से 10 बॉक्स (कुल 90 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

जब्त की गई शराब की बाजार कीमत लगभग ₹1,01,000 आंकी गई है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी दी कि अपराध शाखा प्रभारी अशोक मरावी और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि शांति नगर क्षेत्र में जैन किराना दुकान के पास रहने वाला सतीश राउत अपने कमरे में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखे हुए है।

सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के कमरे पर छापा मारा। तलाशी के दौरान वहां से अंग्रेजी शराब के 10 बॉक्स मिले, जिनमें से कुछ बंद और कुछ खुले हुए थे। इन बॉक्सों में कुल 120 बोतलें (90 लीटर) शराब पाई गईं।

पूछताछ में सतीश राउत ने शराब अपने होने की बात कबूल की, लेकिन इसके लिए कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस के अनुसार, सतीश पहले भी अवैध शराब बेचने के मामलों में शामिल रहा है। अब उससे आगे की पूछताछ जारी है ताकि इस तस्करी नेटवर्क की पूरी श्रृंखला का पता लगाया जा सके।

Switch Language »