इंजीनियर कपिल शर्मा की हत्या का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, वेतन वृद्धि और अपमान बना हत्या का कारण

भोपाल के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में एक अंधी हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। पुलिस ने इंजीनियर और बिल्डर कपिल शर्मा (45) की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक का शव 6 जुलाई को पिपलिया जाहिरपीर गांव में एक सुनसान स्थान पर उसकी कार के अंदर मिला था, जहां उसका गला रेता हुआ था।

कपिल शर्मा, जो बाग सेवनिया क्षेत्र के निवासी थे, 3 जुलाई से लापता थे। उनकी पत्नी ऋचा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने विशेष जांच टीम (SIT) गठित की और मामले की जानकारी देने वाले को ₹10,000 का इनाम भी घोषित किया।

पूछताछ के दौरान, पुलिस ने कपिल के गोदाम में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले दीपक साहू उर्फ लल्लू को हिरासत में लिया। SHO रामबाबू चौधरी के नेतृत्व में पूछताछ में दीपक ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि उसने अपने साले पप्पू अर्मा उर्फ शर्मा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

दीपक ने खुलासा किया कि 3 जुलाई को कपिल ने उसे अंडरपास पेट्रोल पंप के पास मिलने बुलाया था। वहां कार में बैठकर शराब पीते समय कपिल ने एक बार फिर से उन्हें अपशब्द कहे और अपमानित किया। इस पर गुस्से में आकर पप्पू ने पीछे से कपिल का गला रस्सी से दबाया और दीपक ने स्टील कटर से उसका गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद दोनों ने कपिल का लैपटॉप, प्रिंटर, सोने की चेन, झुमके, सोने की टॉप्स, एप्पल मोबाइल फोन और नकद रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए सभी सामान बरामद कर लिए हैं।

वेतन और अपमान बना हत्या की वजह

SP सिन्हा के अनुसार, दीपक साहू जो हबीबगंज का निवासी है, मृतक कपिल शर्मा के यहां मजदूरी करता था और उसे मात्र ₹1,500 मासिक वेतन मिलता था। कई बार वेतन बढ़ाने की मांग करने पर कपिल उसे अपमानित करता था। इसी अपमान और वेतन से जुड़ी नाराजगी को दीपक ने अपने साले के साथ साझा किया और दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।

क्राइम शोज से ली प्रेरणा

दीपक ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या से पहले कई क्राइम थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज़ देखीं थीं। हत्या के वक्त दोनों आरोपियों ने दस्ताने पहन रखे थे ताकि घटनास्थल पर उनके फिंगरप्रिंट न मिलें।

Switch Language »