सेना के अधिकारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंट कर उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास सैन्यकर्मियों और पूर्व सैनिकों के लिए ट्रांजिट सुविधा निर्माण हेतु भूमि आवंटन का अनुरोध किया। अधिकारियों ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल प्रीत पाल सिंह, सुदर्शन चक्र कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और सैन्य तथा नागरिक सहयोग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
कोर कमांडर ने महाकाल मंदिर के समीप ट्रांजिट सुविधा के लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा उन्होंने ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में सेना वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन (AWWA) के माध्यम से सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए आवास निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने का सुझाव भी दिया।
BSL ग्लोबल आउटरीच समिट में भाग लेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को दिल्ली में आयोजित हो रहे BSL ग्लोबल आउटरीच समिट 2025 में भाग लेंगे। यह दो दिवसीय सम्मेलन कपड़ा और परिधान उद्योग से जुड़ा है।
मुख्यमंत्री दिल्ली स्थित भारत मंडपम में मध्यप्रदेश राज्य के पवेलियन का दौरा करेंगे और विभिन्न टेक्सटाइल कंपनियों के प्रमुखों से निवेश संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वे वॉलमार्ट, एचएंडएम, वाइल्डक्राफ्ट और ब्लैकबेरी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों से एक-से-एक बैठकें करेंगे। वे मध्यप्रदेश की निवेश नीति और टेक्सटाइल सेक्टर में संभावनाओं पर प्रकाश डालेंगे।