भोपाल में सड़कों की बदहाली ने उठाए जवाबदेही और भ्रष्टाचार पर सवाल

भोपाल नगर निगम (BMC) द्वारा बनाई गई या दोबारा डामरीकृत की गई 12 से अधिक प्रमुख सड़कों की हालत उनकी पांच साल की गारंटी अवधि पूरी होने से पहले ही बेहद खराब हो गई है।

हालांकि सात ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं, लेकिन अब तक किसी पर कोई जुर्माना या सख्त कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे जवाबदेही और संभावित भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

राजधानी की प्रमुख सड़कों जैसे डाटा कॉलोनी रोड, अशोका गार्डन, गौतम नगर, रचना नगर और पॉलीटेक्निक चौराहे से लेकर रोशनपुरा तक की सड़कें 2023 विधानसभा चुनाव से पहले तैयार या मरम्मत की गई थीं। इनमें से कुछ सड़कों की 2024 में फिर से मरम्मत हुई, लेकिन अब वे फिर से टूटने लगी हैं।

10 करोड़ की सड़कों को दो साल में फिर से बनाया गया
दिसंबर 2022 से मई 2024 के बीच संत हिरदाराम नगर क्षेत्र में लगभग ₹10 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण और मरम्मत हुई, जिसमें स्थानीय विधायकों ने भी पहल की। इनमें डाटा कॉलोनी से अयप्पा मंदिर, आरा मशीन रोड, प्रेम रामचंदानी मार्ग, पुलिस चौकी रोड, तथा गौतम नगर व रचना नगर की आंतरिक सड़कें शामिल थीं।

पांच साल की गारंटी पर सवाल
सितंबर 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी विधायक रमेश्वर शर्मा ने प्रेम रामचंदानी मार्ग के पास सड़कों की गुणवत्ता को लेकर नगर निगम के यांत्रिकी शाखा और सिटी प्लानिंग विभाग के अधिकारियों से सवाल किए थे। अधिकारियों ने तब दावा किया था कि डामर की सड़कों की पांच साल की गारंटी है। लेकिन अभी दो साल भी नहीं बीते और साधु वासवानी स्कूल रोड, चंचल रोड, और जसलोक स्कूल क्षेत्र की सड़कें उखड़ने लगी हैं और गहरे गड्ढे बन गए हैं।

खराब पैचवर्क बना हादसों की वजह
मानसून से पहले नगर निगम की यांत्रिकी शाखा द्वारा किए गए खराब पैचवर्क ने स्थिति और बिगाड़ दी। अशोका गार्डन और पारस होटल इलाके में केवल आंशिक गड्ढे भराई की गई थी, वह भी तब जब डामर ग्रेवल खत्म हो गया। अब बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे खासकर दोपहिया वाहन चालकों और महिला ड्राइवरों के लिए दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है।

‘नोटिस दिए गए, प्रक्रिया जारी’
बीएमसी के अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन ने पुष्टि की कि सात ठेकेदारों को गारंटी उल्लंघन के मामले में नोटिस दिए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी पर जुर्माना नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की प्रक्रिया जारी है।

Switch Language »