सेवानिवृत्त IAS अधिकारी के बेटे पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज, पत्नी से ₹30 लाख की मांग और मारपीट का आरोप

भोपाल के कोलार क्षेत्र स्थित डेनिश कुंज की अवंतिका होम्स कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने अपने पति कालरव श्रीवास्तव के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। कालरव, एक सेवानिवृत्त IAS अधिकारी का बेटा है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की शादी वर्ष 2024 में कालरव श्रीवास्तव से हुई थी। शुरुआती कुछ महीने सामान्य रहे, लेकिन शादी के चार महीने बाद ही पति ने ₹30 लाख अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। महिला ने बताया कि शादी के समय दहेज की मांग पूरी की गई थी, फिर भी ससुराल वालों की लालच भरी मांगें जारी रहीं।

जब महिला ने अतिरिक्त दहेज लाने से इनकार किया, तो उसके पति ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जो लगभग छह महीने तक चलता रहा।

आख़िरकार, जब स्थिति असहनीय हो गई, तो उसने अपने परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों के सहयोग से महिला ने महिला थाने पहुंचकर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर IPC की दहेज प्रताड़ना और आपराधिक धमकी से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Switch Language »