भोपाल पुलिस ने कुख्यात अपराधी शुभम सरदार को किया गिरफ्तार, पहचान छुपाने के लिए मुंडाया था सिर

भोपाल पुलिस ने 50 से अधिक मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी शुभम सरदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी से बचने के लिए सरदार ने अपना सिर मुंडा लिया था ताकि पहचान न हो सके।

पुलिस ने बताया कि इस साल 14 मार्च को सूचना मिली थी कि सरदार अपने साथी कल्लू अनस के साथ मिलकर अवैध शराब बेच रहा है। छापेमारी में पुलिस ने उनके ठिकानों से 76.86 लीटर अवैध शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 35,000 रुपये है। इस दौरान सरदार मौके से फरार हो गया और फरारी के दौरान भोपाल में एक मारपीट और तलवारबाजी की घटना में भी शामिल रहा।

इस मामले में सरदार और अनस के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। बीते छह महीनों से कई पुलिस टीमें उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थीं। 8 अगस्त को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने उसे संजय कॉम्प्लेक्स के पास देखा। भागने की कोशिश के बावजूद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

अधिकारियों ने बताया कि सरदार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सिर मुंडा लिया था और अपना हुलिया बदल लिया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे सार्वजनिक रूप से जुलूस में घुमाया और फिर रिमांड पर लेकर उसके साथियों के बारे में पूछताछ शुरू की।

मामले की आगे जांच जारी है।

Switch Language »