भोपाल में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं ने जुलाई में बिजली बिलों पर बचाए ₹78.65 लाख

राजधानी भोपाल के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं ने जुलाई माह में टाइम-ऑफ-डे (ToD) टैरिफ योजना के तहत कुल ₹78.65 लाख की बचत की। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MKVVCL) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के मुताबिक, भोपाल में 88,180 उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिला, जबकि कंपनी के संपूर्ण क्षेत्र में 1,24,701 उपभोक्ताओं को कुल ₹1.08 करोड़ की छूट दी गई। नई टैरिफ व्यवस्था के तहत यह रिबेट योजना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच खपत होने वाली बिजली पर 20% की छूट देती है। इसमें सरकारी सब्सिडी शामिल नहीं होती और यह केवल निर्धारित श्रेणी के उपभोक्ताओं पर लागू होती है।

शहर में आयोजित एक मीडिया कार्यशाला में एमकेवीवीसीएल के उप मुख्य महाप्रबंधक (सिटी सर्कल) बी.बी.एस. परिहार ने बताया कि भोपाल सिटी सर्कल में अब तक 1,96,026 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “स्मार्ट मीटर मैन्युअल रीडिंग की आवश्यकता खत्म करते हैं, बिलिंग को सटीक बनाते हैं और उपभोक्ताओं को रियल टाइम में बिजली खपत का ट्रैक रखने में मदद करते हैं।”

परिहार ने बताया कि ‘उपाय’ ऐप पर हर 15 मिनट में डेटा अपडेट होता है, जिससे उपभोक्ता दैनिक, साप्ताहिक या मासिक खपत देख सकते हैं, बिल का अनुमान लगा सकते हैं और बिजली की बर्बादी पहचान सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे बिलिंग त्रुटियों में कमी और बिजली चोरी रोकथाम में सुधार हुआ है।

पिछले एक वर्ष में कंपनी ने 16 जिलों में 3 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए हैं और “एक भी बड़ा तकनीकी दोष सामने नहीं आया”। उन्होंने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से इंस्टॉलेशन ड्राइव में सहयोग करने की अपील की। अधिकारियों ने बताया कि ToD छूट ऑफ-पीक घंटों में योग्य सार्वजनिक जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग और औद्योगिक उपभोक्ताओं पर भी लागू होती है।

Switch Language »