भोपाल में हाथियों को समर्पित विशेष कैंसलेशन जारी, डाक विभाग ने दिया करुणा और महिला सशक्तिकरण का संदेश

भोपाल में मंगलवार को मध्य प्रदेश डाक विभाग ने हाथियों को समर्पित एक विशेष कैंसलेशन जारी किया। यह न केवल बुद्धिमत्ता और करुणा का प्रतीक है, बल्कि भगवान गणेश की दिव्य स्मृति का भी संकेत है। हिंदू परंपरा में भगवान गणेश का हाथीमुख स्मरण शक्ति, रचनात्मकता और शांति का द्योतक माना जाता है। ठीक वैसे ही, प्राकृतिक संसार में हाथी अद्भुत बुद्धिमत्ता का परिचय देते हैं—वे अपनी परछाईं पहचानते हैं, औज़ारों का उपयोग करते हैं, गहरी सहानुभूति दिखाते हैं और यहां तक कि एक-दूसरे को विशिष्ट ध्वनियों से पुकारते हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्य डाक महाप्रबंधक, वीनीत माथुर ने कहा, “हाथी हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और डाक विभाग हमेशा महत्वपूर्ण मुद्दों और उद्देश्यों से जुड़ा रहा है। इसी कारण मंगलवार को मध्य प्रदेश के डाक सेवाओं के निदेशक, पवन कुमार डालमिया द्वारा यह विशेष कैंसलेशन जारी किया गया।” यह विशेष छाप अब भोपाल जीपीओ सहित जबलपुर और इंदौर के डाकघरों में संग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

माथुर ने बताया कि यह केवल कला का नमूना नहीं, बल्कि करुणा का संदेश भी है। उन्होंने कहा, “बहुत कम लोग जानते हैं कि हाथियों के झुंड का नेतृत्व मादाएं करती हैं—वे भोजन, सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों की जिम्मेदारी निभाती हैं। इस तरह हम महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दे रहे हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि यह कैंसलेशन हाथियों की अद्वितीय बुद्धिमत्ता, उनके संवेदनशील हृदय और मानव संस्कृति के साथ उनके पवित्र संबंध को सलाम है।

डाक विभाग की प्रासंगिकता पर बात करते हुए माथुर ने कहा, “हमारे पास नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। सिर्फ मध्य प्रदेश में ही डाकघरों का डिपॉज़िट बेस ₹60,000 करोड़ है, जो राज्य के कई बैंकों के संयुक्त जमा से भी अधिक है।”

उन्होंने बताया कि डाक विभाग डाक टिकटों के माध्यम से खगोल विज्ञान से लेकर समुद्री जीवन, वनस्पति, जीव-जंतु, संस्कृति, परमाणु विज्ञान, खगोल भौतिकी, इतिहास और समुद्री जीव विज्ञान तक की विषयवस्तु को युवाओं तक पहुंचाने का काम कर रहा है।

Switch Language »