वैश्विक बाजार में ‘मेड इन एमपी’ को पहचान दिलाने के लिए सीएम की उद्योगपतियों संग बैठक, आज लॉन्च होगा ‘डायल-112’

मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को सीएम हाउस स्थित समत्व भवन में देश-विदेश के 15 से अधिक उद्योगपतियों और शीर्ष परिधान एवं वस्त्र ब्रांड के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। यह पहल मेड इन एमपी उत्पादों को वैश्विक बाजार में नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से की जा रही है।

इस अवसर पर परिधान व्यापार और 55 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के वैश्विक वस्त्र बाजार का नेतृत्व करने वाले ब्रांड्स एंड सोर्सिंग लीडर्स एसोसिएशन (BSL) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर भी होंगे। यह संगठन 250 से अधिक प्रमुख खरीदारों और सोर्सिंग संस्थाओं से जुड़ा है।

राउंड टेबल बैठक में केयर ट्रेडिंग एशिया लिमिटेड के रीजनल कंट्री हेड वंसी माधव, प्यूमा ग्रुप के ब्रांच मैनेजर अंसुल वी ग्रोवर, पीवीएच के सीनियर डायरेक्टर तेजस संपत सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य राज्य के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पहचान दिलाना है।

आज से डायल-112 सेवा की शुरुआत, सीएम करेंगे वाहनों को रवाना

मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में डायल-112 सेवा का शुभारंभ करेंगे और प्रथम प्रतिक्रिया वाहनों (एफआरवी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह सेवा एक दशक पुरानी डायल-100 व्यवस्था की जगह लेगी।

डायल-112 एक उन्नत और एकीकृत इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ERSS) है, जिसमें लोकेशन-ट्रैकिंग तकनीक लगी है और जो केवल 16 मिनट में मदद पहुंचाने में सक्षम होगी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यह नई सेवा शुरू की जा रही है।

एडीजी कम्युनिकेशन संजीव शामी ने बताया कि सीएम, डीजीपी कैलाश मकवाना और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एफआरवी को रवाना करेंगे।

एकीकृत डायल-112 सेवा में अब कई हेल्पलाइन एक प्लेटफॉर्म पर जुड़ जाएंगी— पुलिस (112), एंबुलेंस (108), फायर (101), महिला हेल्पलाइन (1090), साइबर क्राइम (1930), रेलवे हेल्प (139), सड़क दुर्घटना प्रतिक्रिया (1099), आपदा प्रबंधन (1079), महिला एवं बाल हेल्पलाइन (181, 1098), परिवहन विभाग पैनिक बटन आदि।

Switch Language »