कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के सासाराम से 16 दिन लंबी “वोटर अधिकार यात्रा” की शुरुआत कर रहे हैं। 1,300 किमी की यह यात्रा 20 जिलों से होकर गुज़रेगी और 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ संपन्न होगी। इस अभियान को विपक्षी INDIA गठबंधन “वन पर्सन, वन वोट” के सिद्धांत की रक्षा की लड़ाई के रूप में पेश कर रहा है।
यात्रा में राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल होंगे। यह यात्रा गया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा और पश्चिम चंपारण जैसे जिलों से होकर गुज़रेगी और इसमें पदयात्रा के साथ-साथ सड़क मार्ग से सफर भी शामिल होगा। इससे पहले राहुल गांधी ने इसी साल लोकसभा चुनाव से पूर्व भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली थी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सासाराम में एक-दूसरे को गले लगाकर यात्रा का आगाज किया। लालू यादव आज सुबह पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा सासाराम पहुंचे। उनके साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
यात्रा के शुभारंभ पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा—“आज राहुल गांधी एक बड़ा अभियान शुरू कर रहे हैं और चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस इसी संदर्भ में हो रही है। आयोग खुद मान रहा है कि वोटर लिस्ट गलत है। वोटर लिस्ट को दुरुस्त करना उनका काम है।”
वहीं बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने राहुल की इस यात्रा को हल्के में लेते हुए कहा—“कम से कम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद देना चाहिए कि अच्छी सड़कों पर ही राहुल गांधी अपनी यात्रा निकाल पा रहे हैं। इसमें कुछ असाधारण नहीं है।”
तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा था कि विपक्ष पूरे संकल्प के साथ नागरिकों के वोटिंग अधिकार की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा—“लोकतंत्र में इससे बड़ा विरोधाभास क्या होगा कि लोगों को अपनी सरकार चुनने का अधिकार ही न मिले? महागठबंधन इस लड़ाई में जनता के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।”