भोपाल। बरसात के बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित पर्यटन पर्व के तहत राज्य के सात प्रमुख पर्यटन स्थलों पर टेंट सिटी बसाई जाएगी। इन टेंट सिटी में तीन सितारा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जो अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 के बीच 50 से 100 दिनों तक पर्यटकों के लिए खुली रहेंगी।
ये टेंट सिटी ओरछा, मांडू, टमिया, हनुवंतिया, चंदेरी, कुनो और गांधीसागर में लगेंगी। इन स्थलों पर एडवेंचर और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़, सांस्कृतिक आयोजन, योग-ध्यान, आयुर्वेदिक उपचार समेत स्वास्थ्य और वेलनेस की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
पर्यटकों के लिए पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बलूनिंग, रिवर क्रूज़, ट्रैकिंग और बोटिंग जैसी गतिविधियां होंगी। जिन स्थलों पर जलाशय हैं वहां वॉटर स्पोर्ट्स और बीच गेम्स का आयोजन होगा। वहीं लोकनृत्य, शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम और नाट्य प्रस्तुतियां आगंतुकों को प्रदेश की कला और संस्कृति से परिचित कराएंगी।
पर्यटक यहां हस्तशिल्प की खरीदारी और स्थानीय व्यंजनों का आनंद भी ले सकेंगे। पर्यटन पर्व का आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (MPTB) करेगा।
एमपीटीबी के युवराज पाडोले ने बताया कि इन टेंट सिटी को स्थापित करने और संचालित करने के लिए निजी कंपनियों से 5 से 10 साल की दीर्घकालिक अनुबंध प्रणाली अपनाई गई है। ओरछा, मांडू, टमिया और हनुवंतिया के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। कुनो और गांधीसागर में टेंट सिटी गुजरात की लालूजी एंड सन्स और चंदेरी में सनसेट रिज़र्व्स कंपनी लगाएगी।
पाडोले के अनुसार, जैसे ही टेंट सिटी तैयार होंगी, उनकी बुकिंग अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी।