राजधानी भोपाल इन दिनों साइबर और ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटालों के लिए सुर्खियों में है। पिछले एक वर्ष में शहर से कई अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है। हैरानी की बात यह है कि इनमें से अधिकांश गिरोहों का पर्दाफाश स्थानीय पुलिस ने नहीं, बल्कि अन्य राज्यों की साइबर क्राइम यूनिट्स ने किया।
जांच में सामने आया है कि भोपाल में सक्रिय संगठित गिरोह फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग योजनाओं, नकली नौकरी के ऑफ़र और सोशल मीडिया रिवार्ड स्कैम के जरिए देशभर में हजारों लोगों को ठग चुके हैं।
साइबर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देशभर के संदिग्ध साइबर फ्रॉड, सिम कार्ड और बैंक खातों से जुड़ा डाटा ‘समन्वय पोर्टल’ या ज्वाइंट साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन टीम (JCCT) पर अपलोड किया जाता है और इसकी नियमित निगरानी की जाती है। इसी डाटा के आधार पर स्थानीय साइबर अपराधियों की पहचान की जा रही है।
सबसे चौंकाने वाला खुलासा इस साल फरवरी में हुआ, जब पुलिस ने ऐशबाग स्थित एक कॉल सेंटर पर छापा मारा। यह सेंटर अफज़ल खान और उसकी बेटी साहिबा पिछले तीन साल से चला रहे थे। इसके बाद अंबाला, कानपुर और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीमें भोपाल पहुंचीं और यहां से सक्रिय कई गैंग्स को गिरफ्तार किया।
कानपुर साइबर पुलिस ने अक्टूबर 2024 में भोपाल के रोहित सोनी और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 राज्यों में फैले 22 करोड़ रुपये के ट्रेडिंग स्कैम का पर्दाफाश किया। वहीं, जून 2025 में यूपी एसटीएफ ने शाहडोल से तीन आरोपियों को पकड़ा, जो फर्जी सोशल मीडिया टास्क रिवार्ड स्कीम चला रहे थे।
स्थानीय पुलिस पर आरोप है कि वे शहर में चल रहे इन रैकेट्स से अनजान बने रहे। अतिरिक्त डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि मार्च 2025 में स्थानीय लोगों की पहचान कर कार्रवाई शुरू की गई थी। हालांकि, स्थानीय स्तर पर शिकायतें न मिलने के कारण सख्त कार्रवाई नहीं की जा सकी।
उन्होंने बताया कि JCCT से मिली जानकारी—जैसे म्यूल बैंक अकाउंट, फर्जी सिम कार्ड और साइबर फ्रॉड संदिग्धों के डाटा—की बारीकी से निगरानी की जा रही है और उसके आधार पर नियमित कार्रवाई हो रही है।
भोपाल से जुड़े साइबर व ऑनलाइन फ्रॉड मामले
- 23 फरवरी 2025 – ऐशबाग कॉल सेंटर का भंडाफोड़: अफज़ल खान और उसकी बेटी साहिबा द्वारा चलाए जा रहे सेंटर से 1,200 से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर ठगा गया।
- 28 जून 2025 – यूपी एसटीएफ की कार्रवाई: शाहडोल से तीन आरोपियों को पकड़ा गया, जो ऑनलाइन वर्क-फ्रॉम-होम योजनाओं के जरिए ठगी कर रहे थे।
- 4 जुलाई 2025 – फर्जी नौकरी रैकेट: भोपाल क्राइम ब्रांच ने नबील सिद्दीकी को गिरफ्तार किया, जिसने 80 बेरोजगार युवाओं से 8 लाख रुपये ऐंठे।
- 18 अगस्त 2025 – अंबाला ट्रेडिंग स्कैम: अंबाला पुलिस ने भोपाल के चार आरोपियों को पकड़ा, जिन्होंने एक व्यापारी से 8.95 लाख रुपये की ठगी की।
- 20 अगस्त 2025 – बैंक धोखाधड़ी का खुलासा: पीड़ित ने पाया कि बीमा एजेंट को दिए दस्तावेज़ का दुरुपयोग कर उसके नाम पर बैंक खाता खोला गया।
- 15 अक्टूबर 2024 – 22 करोड़ रुपये का ट्रेडिंग स्कैम: कानपुर साइबर पुलिस ने भोपाल के रोहित सोनी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 राज्यों में फैले घोटाले का पर्दाफाश किया।