भोपाल में 22 नए ओपन जिम बनेंगे, पुराने पड़े जर्जर

भोपाल नगर निगम (BMC) ने शहर में 22 से अधिक नए ओपन जिम स्थापित करने की योजना बनाई है। इस पर करीब 31 लाख रुपये खर्च होंगे। हालांकि, शहर में पहले से लगे अधिकांश ओपन जिम खस्ताहाल पड़े हैं।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, ओपन जिम की शुरुआत वर्ष 2018 में शहर के विभिन्न पार्कों में की गई थी। उद्देश्य था कि सुबह-शाम टहलने वाले लोग व्यायाम कर स्वस्थ रहें। शुरुआत में पहल को अच्छा प्रतिसाद मिला, लेकिन जल्द ही मशीनों के रखरखाव में लापरवाही के कारण हालात बिगड़ गए।

आज की स्थिति यह है कि शहर के करीब 80% ओपन जिम पूरी तरह बंद पड़े हैं। लोहे की मशीनें या तो टूट चुकी हैं, जंग खा रही हैं या चोरी हो चुकी हैं।

इसके बावजूद निगम ने 125 नई मशीनें खरीदने के लिए टेंडर जारी किया है। इनमें पांच प्रकार की मशीनें शामिल हैं – बॉडी शेपर (ट्विस्टर), लेग एंड थाई एक्सेसराइज़र, एयर स्विंग, लेग प्रेस और बाइसिकल। प्रत्येक मशीन की 25-25 यूनिट लगाई जाएंगी।

नई जिम की लोकेशन पार्षदों की मांग के आधार पर तय होगी और नगर निगम की महापौर मालती राय इनके लोकार्पण की शुरुआत करेंगी। निगम के खेल प्रकोष्ठ का कहना है कि प्रत्येक ओपन जिम के साथ दो साल की मेंटेनेंस वारंटी होती है, लेकिन पुरानी मशीनें अब पांच साल पुरानी हो चुकी हैं और उन्हें सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

Switch Language »