भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित ‘वोट चोरी’ रैली में कांग्रेस ने राज्य सरकार को नशा माफिया के मुद्दे पर घेरा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उन तीन मंत्रियों पर सवाल उठाए, जिनकी तस्वीरें हाल ही में नशा माफिया के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूछा कि क्या राज्य सरकार इन तीन मंत्रियों से इस्तीफ़ा लेगी? उन्होंने रैली में मौजूद महिलाओं से भी सवाल किया कि क्या वे राज्य में बढ़ते नशा माफिया और शराबखोरी के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करती हैं।
पटवारी ने कहा कि उन्हें किसी का डर नहीं है और वे प्रदेश में शराबखोरी और नशा माफिया के खिलाफ लगातार आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि कुछ समय पहले पटवारी खुद विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने बयान दिया था कि मध्यप्रदेश की महिलाएं अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा शराब पी रही हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने भी मंच से सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “दुनिया में मतदाता सरकार बनाते हैं, लेकिन मोदी युग में सरकार ही मतदाता बना रही है।”