विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-अमेरिका साझेदारी को बेहद अहम मानते हैं और उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हमेशा से अच्छी व्यक्तिगत समझ रही है।
जयशंकर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी हमारे अमेरिका के साथ साझेदारी को अत्यधिक महत्व देते हैं। जहां तक राष्ट्रपति ट्रम्प का सवाल है, उनका (मोदी का) हमेशा से बहुत अच्छा व्यक्तिगत समीकरण रहा है। अभी मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन इतना जरूर कहना चाहूँगा कि हम लगातार अमेरिका से जुड़े हुए हैं।”
जयशंकर की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रम्प के भारत पर दिए गए हालिया बयानों का जवाब देते हुए कहा कि वह अमेरिका के साथ व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को सकारात्मक और आगे की दिशा में देखते हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाओं और सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना करता हूँ और पूर्णतः प्रत्युत्तर देता हूँ। भारत और अमेरिका की साझेदारी बेहद सकारात्मक और भविष्य उन्मुख है।”
ट्रम्प ने शुक्रवार को वॉशिंगटन में कहा था कि वह हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त रहेंगे। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूँगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा उनका दोस्त रहूँगा, लेकिन इस समय जो वह कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं है। लेकिन भारत और अमेरिका का एक विशेष रिश्ता है। चिंता की कोई बात नहीं, बीच-बीच में ऐसे पल आते रहते हैं।”
ट्रम्प का यह रुख उनके उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका ने भारत को “सबसे गहरे, अंधेरे चीन” के हाथों खो दिया है। वहीं हाल के दिनों में अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने और रूस से तेल खरीद को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव भी देखा गया है।