भोपाल, इंदौर और मुंबई स्थित साइंस हाउस ग्रुप (SHG) के करीब 30 ठिकानों पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को समाप्त हो गई। इस कार्रवाई को अब तक की साल की सबसे बड़ी रेड में से एक माना जा रहा है।
छापों के दौरान टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग से जुड़े भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, जब्त डायरी और दस्तावेजों में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उन्हें विभाग अब नोटिस जारी करेगा। इसके बाद संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में कई बैंक लॉकरों का भी पता चला है, जिन्हें अगले सप्ताह खोला जा सकता है। जांच में सामने आया है कि ग्रुप ने टैक्स चोरी करने और अवैध तरीकों से अपनी नेटवर्थ बढ़ाने का काम किया।
आयकर विभाग फिलहाल समूह के मालिक जितेंद्र तिवारी और उनके परिजनों के आयकर रिटर्न, बैंक खातों और लेन-देन की गहन जांच कर रहा है।