भोपाल। शहर की जर्जर और बरसात से तबाह सड़कों को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को राजधानी के करोंद चौराहे पर अनोखा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सड़कों के गड्ढों की तुलना चाँद की सतह से की और इसे भाजपा सरकार की 22 साल की ‘कुशासन और भ्रष्टाचार’ की निशानी बताया।
नेतृत्व कर रहे मनोज शुक्ला ने अंतरिक्ष यात्री की पोशाक पहनकर पानी से भरे गड्ढों में उतरते हुए भाजपा के चुनाव-चिह्न ‘कमल’ के पोस्टर गाड़े। शुक्ला ने कहा, “भोपाल की सड़कों पर चाँद से ज्यादा गड्ढे हैं। कहीं भी वाहन चलाते समय सुरक्षा का अहसास नहीं होता।”
प्रदर्शनकारियों ने नारेबाज़ी करते हुए आरोप लगाया कि राजधानी में ऐसा कोई कोना नहीं है, जहाँ सड़कें समतल हों और यात्री सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने कहा कि हर साल करोड़ों रुपये सड़कों की मरम्मत के नाम पर खर्च किए जाते हैं, लेकिन बरसात आते ही हालात वैसे ही हो जाते हैं।
शुक्ला ने आगे आरोप लगाया कि सड़क निर्माण और मरम्मत के नाम पर खर्च की जाने वाली भारी-भरकम राशि का बड़ा हिस्सा नेताओं, अफसरों और ठेकेदारों की जेब में चला जाता है। उन्होंने बताया कि जिस करोंद सब्ज़ी मंडी के पास यह प्रदर्शन किया गया, वहाँ महज़ एक छोटे से हिस्से में ही लगभग 40 गड्ढे/क्रेटर मौजूद हैं।