भोपाल क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपी उड़ीसा से अवैध रूप से गांजा लाकर भोपाल में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके पास से 7.540 किलो गांजा और एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 1.6 लाख रुपये आंकी गई है।
एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि विश्वसनीय सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम एमपी नगर स्थित सुभाष नगर ब्रिज के पास बंद पड़े पेट्रोल पंप पर पहुंची। वहां एक संदिग्ध प्लास्टिक की बोरी लिए इंतजार कर रहा था। टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रंजीत सेन (30), निवासी बरखेड़ी एकता चौक, जहांगीराबाद बताया। तलाशी के दौरान पीली प्लास्टिक की बोरी से गांजे के आठ भूरे पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 7.540 किलो निकला। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर भोपाल के छोला और निशातपुरा इलाकों में महंगे दामों पर बेचता था। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी गौतम नगर थाने में मारपीट का मामला दर्ज है। फिलहाल उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।