एलन मस्क ने ट्रंप के बजट बिल को बताया “घिनौना विधेयक”, कहा – अमेरिका को दिवालिया बना रहा है यह कानून
अमेरिकी अरबपति और उद्यमी एलन मस्क ने एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के बजट विधेयक One Big Beautiful Bill पर तीखा हमला बोला है। हाल ही में ट्रंप प्रशासन में अपनी विशेष सरकारी सलाहकार की भूमिका से हटने के कुछ ही दिनों बाद, मस्क ने सोशल मीडिया पर इस विधेयक को “घिनौना और अपमानजनक” करार दिया। मस्क ने पोस्ट करते हुए लिखा: “माफ कीजिए, लेकिन अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह विशाल, बेहिसाब और भ्रष्टाचार-भरा बजट विधेयक एक घिनौनी अबॉमिनेशन है। जिन्होंने इसके पक्ष में वोट किया, उन्हें शर्म आनी चाहिए — आप जानते हैं आपने गलत किया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि इस बिल में की गई खर्च की घोषणाएं और कर कटौती अमेरिका के पहले से ही विकराल बजट घाटे को और बढ़ा देंगी। 🔴 क्या है One Big Beautiful Bill? यह विधेयक: मस्क ने लिखा, “यह बिल बजट घाटे को $2.5 ट्रिलियन तक बढ़ा देगा और अमेरिकी नागरिकों को असहनीय कर्ज में डुबो देगा। कांग्रेस अमेरिका को दिवालिया बना रही है।” 🔵 राजनीतिक प्रतिक्रियाएं इस बिल को 22 मई को 215-214 मतों से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में पारित किया गया। थॉमस मैसी ने मस्क की आलोचना का समर्थन किया और पोस्ट किया, “वह सही कह रहे हैं।”मस्क ने भी जवाब में कहा, “यह विरोध केवल गणित पर आधारित है।” 🟡 ट्रंप प्रशासन में मस्क की भूमिका जनवरी 2025 में ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद, एलन मस्क को विशेष सलाहकार के तौर पर Department of Government Efficiency (DOGE) का नेतृत्व सौंपा गया था — जिसका उद्देश्य संघीय तंत्र में “बर्बादी” को खत्म करना था।मस्क पिछले सप्ताह इस पद से हट गए, और तभी से खुलकर ट्रंप प्रशासन की नीतियों पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने आगामी 2026 मध्यावधि चुनावों को लेकर मतदाताओं से अपील की: “हर उस राजनेता को बाहर करें जिसने अमेरिकी जनता के साथ विश्वासघात किया है।” ✅ निष्कर्ष एलन मस्क का यह आक्रामक रुख बताता है कि अमेरिका के भीतर ही नहीं, बल्कि रिपब्लिकन पार्टी के भीतर भी ट्रंप की नीतियों को लेकर गंभीर मतभेद और दरारें हैं। अब सबकी निगाहें सीनेट पर हैं — जहां यह तय होगा कि यह विवादास्पद बजट विधेयक कानून बनेगा या रुक जाएगा।
