मप्र को मिला 60 हजार करोड़ से अधिक का सड़क विकास पैकेज: जबलपुर में गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किए 9 परियोजनाओं का शिलान्यास
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को जबलपुर के महानद्दा में आयोजित कार्यक्रम में नौ सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं 174 किलोमीटर लंबाई की हैं और इन पर कुल 4,250 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। इस अवसर पर गडकरी ने प्रदेश के लिए 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की नई सड़क परियोजनाओं की घोषणा भी की। जबलपुर को मिला सबसे लंबा फ्लाईओवर इन परियोजनाओं में राज्य का सबसे लंबा फ्लाईओवर दमोह नाका–रणीताल–मदनमहल–मेडिकल रोड फ्लाईओवर भी शामिल है। गडकरी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 3 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से 75,000 करोड़ की परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं और 65,000 करोड़ की परियोजनाओं पर काम जारी है। नई परियोजनाओं की झलक प्रमुख एक्सप्रेसवे और कॉरिडोर अन्य महत्वपूर्ण सड़कें रोपवे परियोजनाएं मप्र में 7 रोपवे 2,100 करोड़ की लागत से बनेंगे। इनमें उज्जैन स्टेशन–महाकाल मंदिर रोपवे, जबलपुर का एम्पायर टॉकीज–गुरुद्वारा रोपवे और सिविक सेंटर–बड़ा फुहारा रोपवे शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्र की शक्ति उसकी सड़कों से तय होती है। उन्होंने गडकरी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रबंधन में सड़क और अवसंरचना विकास के लिए कभी धन की कमी नहीं रहती।
